राज्यपटनाबिहारविविध

प्रदेश जदयू कलमजीवी कार्यालय में बैठक संपन्न

पटना, प्रदेश जनता दल यूनाईटेड (जदयू) कलमजीवी प्रकोष्ठ कार्यालय में एक अहम बैठक संपन्न हुयी, जिसमें प्रकोष्ठ मे नई कार्यकारिणी बनाने को लेकर विस्तृत तौर चर्चा की गयी।

प्रदेश जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात चंद्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू,श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी के निर्देशानुसार एवं उनके मार्गदर्शन में समय-समय पर कई बैठकों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिये माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी का भी समय-समय पर सहयोग मिलता रहा है।

आज के इस बैठक में बहुत सारे कलमजीवियो ने हिस्सा लिया तथा उन्होंने माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात जी को विश्वास दिलाया है कि हम आपके साथ हैं, और आपके द्वारा जो नई कार्यकारिणी में जो भी दायित्व दिया जाएगा , उस दायित्व को हम पूर्ण रूप से पालन करेंगे।

प्रभात चंद्रा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस माह में नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया जायेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अभी तक की कलमजीवी प्रकोष्ठ की सबसे बड़ी कार्यकारिणी प्रदेश में बनेगी, जो हर एक वर्ग के लिए लेकिन खासकर कायस्थों के उत्थान और उनके राजनीति में आने के लिए प्रेरित करने का काम करेगी । कायस्थों की भागीदारी राजनीति में कम होती जा रही है, जिसके कारण उन्हें मुख्यधारा के राजनीति में जगह नही मिलती ।