राज्यविविध

मानक के अनुरुप हो रहा राहत शिविरों का संचालन

पटना। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदत्त मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप जिला मे बाढ़ राहत शिविर का संचालन किया जा रहा है। पटना जिला में न केवल इस  जिला के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर का आयोजन किये गए हैं बल्कि सोनपुर के दियारा क्षेत्र से आये बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए भी कलेक्ट्रेट घाट एवं लॉ कॉलेज घाट पर राहत शिविर का आयोजन कर सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
कलेक्ट्रेट घाट पर स्थापित राहत शिविर में 274 लोग रह रहे हैं। इसमें से 175 लोगों को शाम तक पॉलिथीन का वितरण किया गया। 7818 जरूरतमंद लोग स्थानीय लोग सहित सुबह व शाम खाना खाए। उनके मवेशियों के लिए 65 क्विंटल पशु चारा बांटा गया। 115 लोगों का कोविड 19 जांच किया गया तथा 7 लोगों का इलाज किया गया है। वहीं दूसरी ओर लॉ कॉलेज घाट पर स्थापित राहत शिविर में 265 लोग रह रहे हैं। 2463 लोग स्थानीय लोग सहित खाना खाए। 252 लोगों को पॉलिथीन वितरित किए गए ।  60क्विंटल पशु चारा बांटा गया। 111 लोगों का कोरोना जांच किया गया तथा 5 लोगों का इलाज किया गया।
श्वेता / पटना