जनता दल (राष्ट्रवादी) के नेता अशफाक रहमान ने की सीबीआई जांच की अनुशंसा के लिए नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए
पटना: जनता दल (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय संयोजक और तीसरा मोर्चा के वरिष्ठ नेता अशफाक रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश का बिहार सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सुशांत मामले की जांच को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस की टकराहट के बीच सीबीआई ही एक ऐसी विश्वसनीय संस्था है, जिससे सही जांच की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने सीबीआई जांच की अनुशंसा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
जैसी सूचनाएं मिल रही हैं और जिस तरह मुंबई पुलिस का सुशांत मामले की जांच को लेकर आकर्षण दिखाई दे रहा है, उससे यही लगता है कि जरूर इसमें कोई बड़ी साजिश है। मुंबई पुलिस का अब तक का आचरण खटकने वाला है। जांच के लिए गई बिहार पुलिस की टीम को महाराष्ट्र पुलिस से न कोई मदद मिली और न वरिष्ठ अधिकारी को काम ही करने दिया गया। जबरन क्वॉरेंटाइन में भेजा गया।
सुशांत के परिवार की पीड़ा और देशभर की जन भावना का ध्यान रखते हुए सीबीआई जांच ही उचित रास्ता है। रहमान ने उम्मीद जतायी कि सीबीआई भी अब तक की अपनी छवि से ऊपर उठ कर जांच का काम शीघ्र पूरा करे, ताकि गुनहगारों को सजा मिल सके।