विशेष पूजा, विशाल भंडारा और जनभागीदारी से सजा श्री साईं शिव कृपा मंदिर का समारोह
07 अप्रैल 2025, पटना। श्री साईं शिव कृपा मंदिर न्यास द्वारा श्री साईं शिव कृपा मंदिर, पटना में रामनवमी महोत्सव का छब्बीसवां वर्ष इस वर्ष भी परंपरागत श्रद्धा, उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर द्विदिवसीय धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी रही।
समारोह के दूसरे दिन, मंदिर परिसर से सटे एस.वी.डी. स्कूल के सामने स्थित पार्क में श्री साईं बाबा की विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत दोपहर 1:00 बजे हुई जो देर रात 10:00 बजे तक निर्बाध रूप से चला।
भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। लगभग तीस हजार से अधिक साईं भक्तों ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री साईं शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के सदस्यों, साईं सेवादारों और स्थानीय जनों ने उल्लेखनीय सहयोग दिया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं न्यास समिति के पूर्व सचिव श्री राजेश कुमार डब्लू तथा न्यास समिति के अध्यक्ष, पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री राधा मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समारोह को गरिमामय रूप से संपन्न किया गया।
समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें प्रमुख रूप से मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं निर्माणकर्ता राजीव रंजन प्रसाद, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कुम्हरार क्षेत्र के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, उपमहापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी, वार्ड 34 के पार्षद कुमार संजीत सहित सुजीत कुमार, सुजय सौरभ, राकेश मिश्रा तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
न्यास समिति के सचिव कैप्टन एस. प्रसाद, कोषाध्यक्ष कुमार नीरज, पूर्व न्यासी शिव कुमार शर्मा, बिरेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद सन्नू सहित न्यास के अनेक सदस्य – श्री संजय कुमार रजक, डॉ. चंचला कुमारी, डॉ. सहजानंद सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, रतन कुमार सिन्हा, विनीता कुमारी, कृति राणा, वीणा जी, सबिता कुमारी, रणधीर सिंह, माधवी सिंह, प्रिया राजपूत, रश्मि प्रकाश, अनामिका कुमारी, धीरज कुमार, चंद्रप्रकाश, करन कुमार, आयुष कुमार, सौरव अग्रवाल, आशीष कुमार, सुशील श्रीवास्तव, बलिराम श्रीवास्तव, अंकित मिश्र और साईं अखंड धूनी पत्रिका के संपादक श्री मधुप मणि ‘पिक्कू’ की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी साईं भक्तों, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय प्रशासन का विशेष योगदान रहा।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अतुल आनंद सन्नू द्वारा प्रेस को प्रदान की गई।