राज्यविविध

श्रीरामायण यात्रा के लिए एसी ट्रेन चलाएगी आईआरसीटीसी

पटना। भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी। भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देखो अपना देश डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन श्री रामायण यात्रा के लिए चलाने जा रही है। यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 7 नवंबर को प्रारंभ होगी व पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी। आधुनिक साज सज्जा के साथ तैयार वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन इस अनूठी यात्रा के लिए चलायी जा रही है।
17 दिनों की इस यात्रा की शुरुआत श्रीराम का जन्म स्थान अयोध्या से शुरु होगी। इसके बाद सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, पंचवटी, त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जाएगा। इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा। रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। इस ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फु ट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
 साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे। इस ट्रेन के प्रथम एसी में सफर करने के लिए प्रति यात्री एक लाख 2 हजार 95 रुपया तथा एसी द्वितीय श्रेणी में सफर करने के लिए 82 हजार 950 रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है। यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी एवं यात्रियों को सुरक्षित व चिंता मुक्त अनुभव देने का प्रयास करेगी। यात्रा के इच्छुक व्यक्ति आईआरसीटीसी की बेवसाइट से अपनी सीट बुक करा सकेंगे।
श्वेता / पटना