ख़बरपटनाबिहारराज्यशिक्षा

श्री चैतन्या अकेडमी ने दिया जेईई मेन 2025 का बिहार टॉपर

ज्ञान प्रकाश ने एआईआर 58 रैंक हासिल की और बिहार टॉपर बने
● 30 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए
● 100 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए पात्रता हासिल की

पटना, 19 अप्रैल 2025 : बड़े पैमाने पर परिणाम-आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित संस्था इन्फिनिटी लर्न की पहल – श्री चैतन्या अकेडमी ने अपने पटना टेस्ट प्रेप सेंटर से जेईई मेन सेशन के परिणामों की घोषणा की है। इस सेंटर ने बिहार टॉपर को तैयार किया है झ्र ज्ञान प्रकाश – जिन्होंने एआईआर 58 और 99.97 पर्सेंटाइल के साथ शानदार प्रदर्शन किया। ज्ञान प्रकाश श्री चैतन्या अकेडमी, पटना के रेगुलर क्लासरूम में छात्र हैं। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के अलावा श्री चैतन्या अकेडमी के पटना टेस्ट प्रेप सेंटर से 30 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर किया है। सेंटर को गर्व है कि 100 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता हासिल की है।

सफल छात्र / छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए श्री चैतन्या समूह की सीईओ और डायरेक्टर एवं इन्फिनिटी लर्न की सह-संस्थापक सुषमा बोप्पना ने कहा, जेईई मेन 2025 परीक्षा में ज्ञान प्रकाश की उत्कृष्ट उपलब्धि पर हमें अत्यंत गर्व है। यह हमारे इस संकल्प को दोहराता है कि हम छात्रों को सशक्त बनाएं और उनके विकास में सहायक बनें। हम इस सफलता में योगदान देने वाले हमारे समर्पित फैकल्टी को दिल से धन्यवाद देते हैं। हम ज्ञान प्रकाश और पटना के अन्य टॉप परफॉर्मर्स को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे जेईई एडवांस्ड की तैयारी को और भी बेहतर करेंगे और देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों के और करीब पहुंचेंगे। इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए, इन्फिनिटी लर्न के संस्थापक सीईओ उज्ज्वल सिंह ने कहा, ज्ञान प्रकाश और अन्य टॉप परफॉर्मर्स की इस अद्भुत सफलता ने मुझे गर्व और खुशी से भर दिया है। मुझे उम्मीद है कि वे जेईई एडवांस्ड 2025 में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यह कोई एक बार की सफलता  नहीं है – पिछले तीन वर्षों से हम लगातार पटना से टॉपर्स ला रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि सही समर्थन और मार्गदर्शन मिलने पर किसी भी शहर से विश्व स्तरीय परिणाम संभव हैं।

यह शानदार प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि हम बिना छात्रों को बड़े शहरों में भेजे, टियर 2 और टियर 3 शहरों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ला रहे हैं। ऐसी उपलब्धियाँ हमारे मूल मंत्र बच्चा सीखा कि नहीं को साकार करती हैं और देशभर में हमारी पहुंच और उत्कृष्टता को विस्तारित करने के संकल्प को मजबूत करती हैं। अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए, ज्ञान प्रकाश ने कहा, जेईई मेन 2025 परीक्षा में यह रैंक प्राप्त कर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं अपने मेंटर्स और परिवार का समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। श्री चैतन्या अकेडमी की फैकल्टी द्वारा दी गई कठोर ट्रेनिंग, मार्गदर्शन, मॉक टेस्ट्स और स्टडी मटेरियल्स ने मेरी तैयारी में अहम भूमिका निभाई और मुझे प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दिलाई।

श्री चैतन्या अकेडमी पटना में बोरिंग रोड, कंकड़बाग और सगुणा मोड़ में स्थित दो टेस्ट प्रेप सेंटर संचालित करती है, जो जेईई और नीट उम्मीदवारों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करते हैं। ये केंद्र विशेषज्ञ संकाय, स्ट्रक्चर्ड लर्निंग मॉड्यूल और पर्सनलाइज्ड मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि छात्र घर के पास रहते हुए भी असाधारण परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply