ख़बरराज्य

एनी बेसेंट इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न

पटना : एनी बेसेंट इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेल महोत्सव 27 और 28 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, रेस और बैडमिंटन जैसी स्पर्धाएं शामिल थीं। इन खेलों में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय प्रवक्ता, जितेंद्र यादव, विद्यालय के चेयरमैन दिलीप सिंह, प्रबंधन प्रमुख आदित्य प्रताप और खेल महोत्सव के संयोजक श्रीकांत कुमार उपस्थित रहे। खेल महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल खेल की भावना को प्रस्तुत किया, बल्कि टीम स्पिरिट और सामूहिक कार्यशक्ति का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply