राज्यविविध

मुआवजा भुगतान में तेजी लाएं अधिकारी-डीएम

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में  अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लाने तथा मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। नेउरा दनियावां रेल लाइन की समीक्षा करते हुए पाया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत कुल 45 मौजा में भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसके तहत 2947  रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान किया जा चुका है।  जिलाधिकारी ने मौजा चामूचक मंझौली में मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया गया। रामपुर डुमरा टाल डबल एडिशनल रेल पुल निर्माण की समीक्षा में पाया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत कुल 6 गांव में भूमि अर्जित की गई है। बैठक में अवगत कराया गया कि अंचलाधिकारी मोकामा को 6 मौजा के एबार्डी की सूची भू अर्जन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। बाढ़ से बख्तियारपुर थर्ड रेल लाइन निर्माण की समीक्षा  में पाया कि इस परियोजना के अंतर्गत 6 गांव में भूमि अर्जित की गई है। अब तक 98 रैयतों के बीच भूमि का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है।  गंगा उदवह योजना के अंतर्गत कुल 5 मौजा में भूमि का अर्जन किया गया है। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 136 रैयतों के बीच मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। बख्तियारपुर  मोकामा फ ोरलेन फेज वन की समीक्षा में पाया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत कुल  39 गांव में भूमि अर्जित है। पटना बक्सर एनएच 30 और 84 की समीक्षा में पाया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत 32 गांव में भूमि अर्जित है। पटना  गया डोभी एनएच 83 की समीक्षा में पाया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत 21 गांव में भूमि अर्जित की गई है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भू अर्जन कार्य के लिए स्थानीय स्तर पर अंचलाधिकारी एवं डीसीएलआर को प्रगति लाने तथा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्य में बाधा उत्पन्न होने तथा विधि व्यवस्था की समस्या पैदा होने पर कार्यकारी एजेंसी को त्वरित रूप से अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान करने तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रमोद कुमार तथा वीडियो कॉन्फ्र ेंसिंग से सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी अंचलाधिकारी संबद्ध थे।