ख़बरबिहारराज्य

नव दोहरीकृत रेलखंड पर किया जायेगा स्पीड ट्रायल

पटना। धनबाद मंडल में रमना सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 16 किमी लंबे मगरदाहा खुलदिल रोड मिर्चाधुरी स्टेशनों के बीच 29 मार्च को स्पीड ट्रायल किया जायेगा। किसी के भी रेलवे लाईन के निकट रहना असुरक्षित होगा।

रेल अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि वे रेलवे लाईन के निकट नहीं आएं एवं मवेशियों को भी दूर ही रखें । साथ ही समपारों (लेवल क्रासिंग) को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें एवं टे्रन की स्थिति देखकर ही रेल लाईन पार करें।