विदेशों में पढाई या व्यवसाय के लिए अब नहीं होगी कोई ठगी, सुनिए क्या कह रहे हैं CSC के CEO डॉ० दिनेश त्यागी
सीएससी सेण्टर से विदेशों में पढाई हेतु ऑनलाइन कंसल्टेशन शुरू, डॉ० दिनेश त्यागी ने किया शुभारम्भ
सीएससी ई गर्वनेंस के द्वारा विदेशों में पढाई हेतु ऑनलाइन कंसल्टेशन सेवा शुरू की गयी है. इस सेवा का शुभारम्भ करते हुए सीएससी के सीईओ डॉ० दिनेश त्यागी ने कहा कि यह सेवा एक बहुत ही अच्छी शुरुआत है. इसके अंतर्गत अब ग्रामीणों के अलावे शहरी क्षेत्र के लोग भी विदेशो मे पढ़ाई या व्यवसाय हेतु किसी भी जानकारी और मार्गदर्शन के लिए ऑनलाइन कंसल्टेशन ले सकते हैं.
शुभारम्भ के अवसर पर अधिकारीयों ने कहा कि इस सेवा के अंतर्गत किसी भी सीएससी सेन्टर से विशेषज्ञों के द्वारा आँनलाइन कंसल्टेसन से प्रदान किया जाएगा. इसके लिए सीएससी सेण्टर संचालकों को मात्र 100 रू के शुल्क पर या सेवा प्रदान किया जायेगा।
इस सेवा के माध्यम से आवश्यक कागजात और विषय की भी जानकारी दी जाएगी. यह सामान्य तौर पर शिकायत आ रही थी कि विदेशो मे पढ़ाई और व्यवसाय के नाम पर लोगों को सही सलाह नही मिल रही है और लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं.
पिछले साल 60 हजार लोग विदेशो मे कार्य और शिक्षा प्राप्त करने हेतु गये. इसलिए यह एक प्रंसागिक सेवा है और इसका शुभारम्भ सीएससी का एक सराहनीय प्रयास है।