ख़बर

बिहार की समस्याएं पेड़ की टहनी जैसी, समाधान जड़ में

 

जन सुराज अभियान के 71वें दिन पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के बरहरवा फतेह मोहम्मद पंचायत में प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस राज्य को बेहतर बनाने के संकल्प के साथ निकलें हैं, उसकी समस्या जमीन पर उतर कर देखने आए हैं कि आपकी तकलीफ क्या है आपको किन बातों से परेशानी है। आगे उन्होंने कहा कि आखिर 40 सालों में बिहार आज भी देश के सबसे पिछड़े राज्यों में क्यों शामिल हैं। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा बिहार की सारी समस्याएं पेड़ की टहनी के सामान है और उसकी मूल समस्या का समाधान जड़ में हैं। इसलिए एक बार अच्छी सरकार आने से जड़ का समाधान हो जाए तो पेड़ की टहनियों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा।