ख़बरपटनाबिहारराज्य

गुवाहाटी और देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पटना। यात्रियों की सुविधा हेतु कटिहार नवगछिया खगडिय़ा मुंगेर भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच 05626 व 05625 गुवाहाटी देवघर गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गुवाहाटी से देवघर के लिए 05626 गुवाहाटी देवघर स्पेशल ट्रेन 29 मई से 26 जून तक प्रत्येक रविवार को तथा 05625 देवघर.गुवाहाटी स्पेशल का परिचालन 30 मई से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।

05626 गुवाहाटी देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 8.30 बजे खुलकर 21.25 बजे कटिहार, 22.28 बजे नवगछिया, 23.36 बजे खगडिय़ा रूकते हुए अगले दिन  7 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में 05625 देवघर गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन देवघर से 19.30 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.38 बजे खगडिय़ा, 01.33 बजे नवगछिया एवं 3 बजे कटिहार रूकते हुए 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईंगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगडिय़ा, मुंगेर, भागलपुर एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 2 कोच लगेंगे। इस गाड़ी में पैंट्रीकार के कोच भी लगाए  जाएंगे ।