ख़बरपटनाबिहारराज्य

डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में की जा रही विशेष फॉगिंग

पटना। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने वैसे इलाकों को चिन्हित कर प्राथमिकता के तौर पर फॉगिंग करने का निर्देश दिया जिस इलाके में डेंगू के मरीज ज्यादा है।

डेंगू प्रभावित विशेष इलाकों का चयन कर वहां 500 मीटर के दायरे में विशेष फ ॉगिंग करवाया जा रहा है। संक्रमित क्षेत्र में विशेष रूप से फ ॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है जिससे डेंगू के मच्छर अन्य लोगों को संक्रमित ना करें।

पटना नगर निगम द्वारा भी शहरवासियों से अपील की जाती है कि जहां भी फॉगिंग की समस्या आ रही हो वह 155304 पर कॉल करें और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। राजधानीवासियोंं को जागरूक करने के लिए भी निगम एवं चिकित्सकों की टीम एकजुट होकर काम कर रही है।

स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निगम द्वारा शहर के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में डेंगू से बचाव के उपाय लोगों को बताये जा रहे हैं। पटना नगर निगम के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम जन जागरूकता के कार्य में लगी है। इसके अलावा बैनर, पोस्टर, जिंगल सोशल मीडिया के माध्यमों द्वारा भी शहरवासियों को डेंगू से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है।