बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालु के लिए सुरक्षा पर विशेष चर्चा
पटना: 354वे प्रकाश उत्सव को लेकर को लेकर रेलवे एसपी, डीएसपी, आरपीएफ के कमांडेंड ने पटना सिटी का दौरा कर पटना साहिब स्टेशन पहुंचे. जहाँ उन्होंने पटना साहिब स्टेशन का निरक्षण किया. साथ ही गुरुपर्व में बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालु यात्रीयो के लिए स्टेशन पर मिलने वाली सुबिधा और सुरक्षा का जायजा लिया ! साथ ही गुरु पर्व पर प्रशासनिक बैठक की। जहाँ रेलवे के सभी अधिकारी, कमांडेंड और स्टेशन मास्टर मौजूद रहे । इस बैठक में सुरक्षा पर विशेष चर्चा की। बही पटना साहिब स्टेशन के अधिकारियो को स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस मौके पर रेलवे एस पी का कहना था की गुरु पर्व को देखते हुए बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालु के लिये सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा रही है. वही कोरोना महामारी को देखते हुये पटना साहिब स्टेशन पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ पटनासिटी चौक थाना में शान्ति समिति की बैठक किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों मौजूद रहे. इस बैठक में सुरक्षा पर विशेष चर्चा की. सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश गुरु पर्व को देखते हुए बाहर से आने वाले सिख श्रधालुओ के लिये सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा रही है. शान्ति समिति के सदस्यों ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही बही कोरोना महामारी को देखते हुये कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है।