राज्यविविध

विशेष सफाई अभियान- कार्य में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई, नगर निगम ने जारी किया टॉल फ्री नंबर

पटना। पटना नगर निगम की टीम द्वारा तय रणनीति के अंतर्गत शहर में साफ सफ ाई का कार्य किया जा रहा है। दिन में जहां आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा कार्य हो रहा है वहीं रात्रि में मशीनों के माध्यम से प्रमुखता से कार्य जारी है। मुख्य सड़कों की साफ  सफ ाई के साथ साथ डोर टू डोर सेवा पर फ ोकस के साथ कार्य किया जा रहा है। वहीं बारिश के मद्देनजर प्लान बी भी तैयार है। हड़ताल के पहले दिन एक तरफ जहां सफ ाई कर्मियों की कमी रही वहीं बारिश की वजह से कई क्षेत्र जलजमाव से ग्रसित हुए।
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा द्वारा कार्यपालक पदाधिकारियों एवं नगर प्रबंधकों के साथ मिलकर तैयार की गई रणनीति के अंतर्गत यथासंभव साफ  सफ ाई की व्यवस्था बनाए रखने का कार्य जारी है। कंकड़बाग अंचल अंतर्गत कुल 44 कर्मियों एवं 12 ड्राइवर का दल तैयार कर सभी वार्डों में सफ ाई कार्य जारी है। प्रमुख स्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों की डीप क्लीनिंग का लक्ष्य प्राप्त हो रहा है। साफ. सफ ाई कार्य में लगे कर्मियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। पाटलिपुत्र अंचल में कुल 60 लोगों की टास्क फ ोर्स द्वारा दोनों पालियों में साफ  सफ ाई का कार्य किया जा रहा है। रणनीति के अंतर्गत  30-30 कर्मियों द्वारा साफ  सफ ाई का कार्य किया जा रहा है।
अजीमाबाद अंचल में करीब 70 फ ीसदी आउटसोर्सिंग स्टाफ  उपस्थित रहे। तीनों पालियों में सफाई कार्य के दौरान किसी भी हड़ताली कर्मी या हड़ताल का समर्थन करने वालों द्वारा अवरोध नहीं किया गया। पटना सिटी में भी सभी वार्डों में शत प्रतिशत आउटसोर्सिंग कर्मी कार्य पर उपस्थित हैं एवं दोनों दिन डोर टू डोर एवं साफ.सफाई का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। नूतन राधनानी अंचल अंतर्गत मंगलवार को 26 सेक्टर एवं बुधवार को 29 सेक्टरों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया गया। बांकीपुर अंचल अंतर्गत करीब 395 सफाईकर्मियों द्वारा डोर टू डोर कचड़ा उठाव व साफ सफाई का कार्य किया गया।
मंगलवार एवं बुधवार सुबह 54 सेक्टर में डोर टू डोर सेवा जारी रहा। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने अपील किया है कि सफाईकर्मियों की हड़ताल एवं बारिश के बावजूद सीमित संसाधनों के दम पर पटना नगर निगम शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने में डटी है। इस विपरित परिस्थिति में जितना संभव हो सके अपने घर में कूड़े को संग्रहित कर रखें। निगम द्वारा सभी सेक्टरों में रोस्टर के आधार पर डोर टू डोर सेवा सुनिश्चित करायी जा रही है। कचरा उठाव व साफ सफाई संबंधित शिकायत टॉल फ्री नंबर 18003456644 तथा 0612-2200634 पर शिकायत दर्ज करें।
श्वेता / पटना