राज्यविविध

जल्द हो कब्रिस्तानों की पूर्ण घेराबंदी-डीएम

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कब्रिस्तान घेराबंदी की बैठक सभी एसडीओ के साथ की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि जिलांतर्गत कुल 789 कब्रिस्तान चिन्हित किया गया है जिसमें 421 को टेकअप किया गया है। इसमें 405 पूर्ण हो गया है तथा 16 विभिन्न कारणों यथा अतिक्रमण विवाद से अपूर्ण है। सभी एसडीओ को सूची उपलब्ध कराया गया है तथा अंचलवार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। सभी एसडीओ को विवादित भूमि के बारे में भी प्रतिवेदित करने को कहा गया है। पोर्टल पर भी 765 की एंट्री कराई जा चुकी है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने डीडीसी को सभी एसडीओ से प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन वन एवं टू के द्वारा किया जा रहा है। बैठक में डीडीसी रिचि पांडे, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव तथा सभी एसडीओ भी मौजूद थे।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट