ख़बरबिहारराज्यविविध

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में 21 नवम्बर को इप्टा करेगी जातीय विद्वेष और युद्ध की वीभिषिका के खिलाफ नाटक ‘रश्मिरथी’ का मंचन

छपरा 18 नवम्बर 2024। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में 21 नवम्बर को सांध्यकालीन सत्र में इप्टा, छपरा द्वारा जातीय विद्वेष और युद्ध की वीभिषिका के खिलाफ रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कालजयी रचना ‘रश्मिरथी’ नाटक की प्रस्तुति जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से होगी। ‘रश्मिरथी’ का नाट्यांतरण, निर्देशन और रंग परिकल्पना डॉ० अमित रंजन ने की है तो रंग संगीत कंचन बाला और टुन्नू तनहा ने तैयार किया है। नृत्य संयोजन आयुषी परासर और रुप सज्जा और सह निर्देशन रंजीत भोजपुरिया और सह निर्देशन प्रियंका कुमारी का है।

नाटक में कथा नायक कर्ण की भूमिका मनोरंजन पाठक कर रहे हैं तो कृष्ण की भूमिका डॉ० राकेश कुमार निभा रहे हैं। परशुराम की भूमिका में वरिष्ठ रंगकर्मी बिपिन बिहारी नज़र आएंगे तो वहीं कुंती की भूमिका में कंचन बाला। इन्द्र की भूमिका में अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार शाही नज़र आएंगे तो दुर्योधन की भूमिका में पंकज कुमार दिखेंगे। अर्जुन की भूमिका में मृणाभ कुमार, भीम की भूमिका में अमितेश, कृपाचार्य की भूमिका में सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, नटी की भूमिका में अयुषी परासर, समय की भूमिका अभिलाषा मिश्रा, कोरस की भूमिकाओं में सागर कुमार, आयुषी परासर, आशीष कुमार सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, शुभम राज सिंह, हर्षित, आदर्श और अभिनव हैं।

 

 

 

 

 

 

निर्देशक डॉ० अमित रंजन ने बताया कि यह उनका महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिस पर उन्होंने छात्र जीवन में 90 के दशक में पहली बार काम किया और कई प्रस्तुतियाँ उत्तर प्रदेश और बिहार में कीं। छपरा में फिर नये सिरे से काम करने की इच्छा मन में थी, कई बार योजना बनी पर परवान नहीं चढ़ पायी। इधर डॉ० राकेश कुमार मिले जिन्होंने न सिर्फ प्रेरित किया बल्कि स्वयं कृष्ण की भूमिका निभाने की सहमति भी दी और पूरे जोश के साथ पूर्वाभ्यास में जुट गये। ‘रश्मिरथी’ के जातीय विद्वेष और युद्ध की वीभिषिका के साथ साथ राजनीति, देश धर्म आदि से संबद्ध प्रसंगों के मद्देनजर संक्षिप्त कर संवाद तैयार किया गया। मनोरंजन पाठक, पंकज कुमार, कंचन बाला, बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार शाही जैसे वरिष्ठ और नये तमाम कलाकारों का साथ मिला और सबके सम्मिलित प्रयास से महज 55 मिनट का नाटक तैयार हुआ। जिसकी पहली प्रस्तुति ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 में सारण जिला प्रशासन के सौजन्य से 21 नवम्बर को सांध्यकालीन सत्र में शाम 6 बजे से 7.30 बजे होगी। निर्देशक, इप्टा के पदाधिकारियों और कलाकारों ने यह अवसर प्रदान करने के लिए डीएम अमन समीर, एसपी डॉ० कुमार आशीष, डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल, निदेशक डीआरडीए कयूम अंसारी और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सह निर्देशक रंजीत भोजपुरिया ने कहा कि ये प्रस्तुति अपने विषय वस्तु से जहाँ प्रेक्षकों को सोचने का माद्दा देगी तो नाटक का शिल्प प्रस्तुतिकरण दर्शकों को चमत्कृत करेगा।