सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से आचार्य डॉ राहुल परमार के चुनाव लड़ने की चर्चा
पटना। छपरा जिले के सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू सलाहकार परिषद के सदस्य तथा प्रदेश सचिव आचार्य डॉ राहुल परमार के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोड़ों पर है आपको बता दे याचार्य डॉक्टर राहुल परमार का सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त प्रभाव है और इसी को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड ने इन्हें सोनपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी भी बनाया है जब से यह प्रभारी बने हैं तब से विधानसभा के गांव गांव में यदि सक्रिय नजर आ रहा है अगर अभी आप सोनपुर के किसी भी इलाके से गुजरेंगे तो होर्डिंग बैनर में भी सबसे ज्यादा आचार्य डॉक्टर राहुल परमार ही नजर आएंगे छपरा में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन की बात हो या फिर छपरा में एनडीए के संयुक्त बैठक की सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा भीड़ आचार्य डॉक्टर राहुल परमार के द्वारा ही जुटाई गई थी।
नया गांव के रामनिवास सिंह कहते हैं इस बार सोनपुर को नया प्रत्याशी चाहिए और वह भी स्वजातीय और ऐसे में आचार्य डॉक्टर राहुल परमार बेहतर विकल्प हो सकते हैं क्षेत्र में लोग उनको पहचानते हैं साफ सुथरी छवि है शिक्षाविद है किसी पद पर नहीं रहते हुए भी लोगों की मदद करते हैं मलखा चक्क के राजेंद्र सिंह कहते हैं कि राहुल जी काफी बढ़िया इंसान है यह सौभाग्य होगा सोनपुर का की एक शिक्षा भी यहां का विधायक बने सोनपुर मेला के रहने वाले विजय राय कहते हैं कि इस बार अगर एनडीए ने आचार्य राहुल परमार को टिकट दिया तो जरूर बड़ा उलट फिर होगा पिछले दो चुनाव से यहां से राजद के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं बीजेपी के जो प्रत्याशी हैं उनकी अब उम्र हो गई है और उनकी सक्रियता भी क्षेत्र में नहीं रहती है।
दिघवारा के राजेंद्र गुप्ता कहते हैं कि वह आचार्य डॉक्टर राहुल परमार को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं वह क्षेत्र के लोगों से सीधे कनेक्ट है लोगों के सुख-दुख के भाग हैं ऐसे में अगर यदि उन्हें सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाती है तो यह क्षेत्र का सौभाग्य होगा हालांकि आचार्य डॉक्टर राहुल परमार इस विषय पर खुलकर अभी कुछ नहीं बोलते और कहते हैं कि वह जदयू के एक कार्यकर्ता है और उनका मकसद बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत करना है मिशन 2025 ज्यादा अहमियत रखता है पार्टी ने उन्हें जो कार्यभार सौंपा है उसी में लगे हुए हैं