ख़बरबिहारराज्य

बिजली के बढ़ते बोझ को कम करेगा सौर ऊर्जा : गिरीश साहु

पटना ( 15 मई, 2023 ) : सौर ऊर्जा इस देश का भविष्य है। आने वाले समय में किसी भी देश की ऊर्जा उद्योग में सौर की ऊर्जा की मात्रा ही देश के विकास का मानक तय करेगी। बिजली के बढ़ते बोझ को सौर ऊर्जा से ही कम किया जा सकता है। उक्त बातें पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित सोलर पावर सेंटर के शुभारंभ में मौके पर वारी एनर्जी लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक गिरीश साहु ने कही।

विदित हो कि सोमवार को वारी एनर्जी लिमिटेड व कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा पाटलिपुत्र कॉलोनी में सोलर पावर सेंटर का उद्घाटन किया गया जिसमें वारी एनर्जी लिमिटेड क्षेत्रीय निदेशक गिरीश साहु, स्टेट हेड कुंदन कुमार, फ्रैंचाइजी मैनेजर अमित शंकर व कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स की निदेशिका राखी कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में स्टेट हेड कुंदन कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की शीर्ष कंपनी वारी एनर्जी लिमिटेड द्वारा पटना में अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए इस सोलर पावर सेंटर को खोला गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

वहीं फ्रैंचाइजी मैनेजर अमित शंकर ने बताया कि आज इस सेंटर के शुभारंभ के साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था जिसमें राज्य के अलग – अलग जिलों से आए सैकड़ों डीलर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीयों द्वारा डीलर्स को अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी गई तिथि उसके उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स की निदेशिका राखी कुमारी ने कहा की आने वाले दिनों में सोलर उत्पाद हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने वाला है। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए डीलर्स को सौर उत्पादों को हर आमजन तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम में वारी एनर्जी लिमिटेड व कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।