राज्यविविध

मिट्टी कटाव के कारण ट्रेन परिचालन मेंं बदलाव

पटना। साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशनों के मध्य पटरियों के बीच मिट्टी कटाव को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर इस रेल खंड से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 11 सितंबर को 03368 सोनपुर कटिहार स्पेशल ट्रेन, 03316 समस्तीपुर कटिहार स्पेशल ट्रेन, 12 सितंबर को 03315 कटिहार समस्तीपुर स्पेशल तथा 03367 कटिहार सोनपुर स्पेशल टे्रन का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा 10 तिसंबर को प्रस्थान करने वाली 02424 नई दिल्ली डिब्रुगढ़,आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 02550 आनंद विहार कामाख्या स्पेशल, नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02554 नई दिल्ली सहरसा स्पेशल, नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली सहरसा स्पेशल,11 सितंबर को पटना से प्रस्थान करने वाली 02568 पटना सहरसा स्पेशल, पाटलीपुत्र से प्रस्थान करने वाली 03206 पाटलीपुत्र सहरसा स्पेशल, बरौनी से प्रस्थान करने वाली 03228 बरौनी सहरसा स्पेशल सहित कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।
श्वेता / पटना