अगस्त माह में पूर्व मध्य रेल के समय पालन में उल्लेखनीय वृद्धि
पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा टे्रनों के समयबद्ध परिचालन की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं । इसी दिशा में कार्य करते हुए टै्रकों का नवीनीकरण, ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि, पुल-पुलियों का बेहतर रख रखाव जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए।
इसके परिणामस्वरूप टे्रनों के समय पालन में काफी सुधार हुआ है। अगस्त के आंकड़ों को देखा जाए तो पूर्व मध्य रेल में टे्रनों के समय पालन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी और यह 91.34 प्रतिशत रहा जबकि वित्त वर्ष के प्रारंभ में अर्थात अप्रैल 2022 में समय पालन 86.52 प्रतिशत था। इस दौरान माल लदान में भी पूर्व मध्य रेल द्वारा उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है ।
चालू वित्त वर्ष के प्रथम पांच माह अर्थात अप्रैल से अगस्त 2022 तक कुल 75.51 मिलियन टन माल की ढुलाई की गयी। यह ढुलाई पिछले वित्तीय वर्ष के समान अवधि (अप्रैल से अगस्त 2021) में की गयी माल ढुलाई 65.3 मिलियन टन की तुलना में 15.63 प्रतिशत ज्यादा है।