राज्यविविध

कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले दुकान सील

पटना। कोविड संक्रमण की रोकथाम, बचाव तथा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जांच की कार्रवाई लगातार जारी है। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर द्वारा बोरिंग केनाल रोड में दो दुकानों को कोविड मानक के उल्लंघन करने के कारण 5 दिनों के लिए सील किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दोनों दुकानों को नोटिस निर्गत करते हुए 24 घंटे के अंदर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है कि क्यों नहीं आपके व्यवसाय संचालित करने की अनुमति निरस्त कर दिया जाए। बोरिंग कैनाल रोड पटना स्थित मिश्रा ऑप्टिकल एवं जी सुपर मार्केट को कोविड मानक के उल्लंघन करने के कारण सील किया गया है। उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम 1897 ,आपदा अधिनियम 2005 तथा भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। दुकानों, वाहनों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मास्क चेकिंग तथा कार्रवाई करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।