ख़बरस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

मधुबनी आरक्षी अधीक्षक की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन

 

मधुबनी के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित आरक्षी केंद्र में शोकसभा का आयोजन किया गया। एसपी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मधुबनी सदर डीएसपी राजीव कुमार, आरक्षी केंद्र के मेजर धर्मपाल, सार्जेंट अजय कुमार सहित आरक्षी केंद्र के सभी पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर्तव्य के दौरान बलिदान हुए सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र गहलोत, हवलदार भागवत प्रसाद, सिपाही अजय कुमार, सिपाही रामजतन राम, ड्राइवर पवन कुमार सहित बलिदान हुए सैकड़ों पुलिसकर्मियों की याद में शस्त्र के साथ सलामी दी गई और दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
वहीं एसपी सुशील कुमार सहित मौजूद पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी इस दौरान भावुक दिखे।

मधुबनी से नीतीश कुमार प्रधान की रिपोर्ट।