राज्यविविध

पुण्यतिथि पर याद किए गए शास्त्री

पटना। राष्टï्रीय कायस्थ महापरिषद युवा संभाग के तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व लाल बहादुर शास्त्री के 56वीं पुण्यतिथ पर श्रद्घांजलि दी गयी। इस सभा की अध्यक्षता करते हुए संभाग के राष्टï्रीय अध्यक्ष सह राजद के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री विलक्षण प्रतिभा के धनी, दूरदर्शी, विराट व्यक्तित्व के स्वामी तथा सादगी एवं इमानदारी के प्रतिमूर्ति थे। एक प्रधानमंत्री के रुप में उन्होंने देश को मजबूती देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे, देश को आत्मनिर्भर बनाने एवं आन्तरिक और बाहय दोनों रुप से देश को मजबूती प्रदान करने के लिए जय जवान, जय किसान का नारा दिया था तथा राजनीति के उच्च मूल्यों को स्थापित करने का काम किया था। युवा संभाग के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री राष्टï्रनायक थे तथा सादा जीवन उच्च विचार के लिए वे जाने जाते थे। उनके विचारों की प्रासंगिकता काफी बढ़ी है।