ख़बरबिहारराज्य

दाउदनगर अनुमंडल के विकास की संभावनाएं विषय पर सेमिनार

औरंगाबाद । प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा है कि बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किए जाएंगे और टेक्सटाइल, खादी एवं लेदर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा ।

दाउदनगर अनुमंडल के विकास की संभावनाएं विषय पर दाउदनगर में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से राज्य में गांव – पंचायत स्तर पर औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो चुकी है और इससे लोगों को रोजगार मिलने एवं आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बेरोजगार युवक – युवतियों को उद्योग व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपए दिए जा रहे हैं जिसमें 5 लाख की सब्सिडी है यानी उसे लौटाना नहीं है और 5 लाख बिना ब्याज का ऋण है ।श्री महासेठ ने कहा कि बिहार को औद्योगिक रूप से विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऐसी योजना है जिससे बेरोजगारों का न केवल राज्य से पलायन रुकेगा बल्कि इससे राज्य में आर्थिक समृद्धि भी आएगी ।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को उद्योग – व्यवसाय से जुड़ने की जरूरत है और ऐसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाना चाहिए । उद्योग मंत्री ने कहा कि दाउदनगर अनुमंडल के विकास की व्यापक संभावनाएं हैं और इसके लिए सरकार , जनप्रतिनिधि , मीडिया , प्रशासन तथा नागरिकों को मिलकर प्रयास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि दाउदनगर का इतना अच्छा कम्युनिकेशन है कि यदि यहां या आसपास 200 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाए तो यहां एयरपोर्ट का भी निर्माण कराया जा सकता है । श्री महासेठ ने कहा कि दाऊदनगर के विकास को लेकर वे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे और यहां किसी उद्योगपति से निवेश कराकर उद्योग लगाने की कोशिश भी करेंगे ।

इस अवसर पर सांसद महाबली सिंह ने कहा कि वे निस्वार्थ भाव से अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते रहते हैं । उन्होंने कहा कि दाउदनगर अनुमंडल के ऐतिहासिक , धार्मिक और पौराणिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के सवाल को लोकसभा में पुरजोर ढंग से उठाएंगे तथा केंद्रीय संस्कृति मंत्री से अनुरोध करेंगे । स्वागत भाषण करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर ने दाऊदनगर के गठन की चर्चा के अलावा विकास की संभावनाएं और इससे संबंधित रूपरेखा पर प्रकाश डाला ।

उन्होंने राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप महिला डिग्री महाविद्यालय की स्थापना पर जोर दिया । हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि हम सब मिलकर दाउदनगर अनुमंडल को आगे बढ़ाएंगे और इसके लिए मुझे जो भी प्रयास करना होगा, करूंगा । सेमिनार को प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पाण्डेय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अश्विनी तिवारी आदि ने भी संबोधित किया । संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रेमेन्द्र मिश्र ने किया । स्वागत गीत भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किया ।

इस मौके पर विद्या निकेतन स्कूल्स के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता , समाजसेवा के लिए डॉ प्रकाश चंद्र, आईएएस मेघा भारद्वाज, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रजनीश उपाध्याय,उद्यमी कुंदन कुमार माथुर,जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी ,कंप्यूटर साक्षरता क्षेत्र में रोशन कुमार सिन्हा , शिक्षाविद डॉक्टर शंभू शरण सिंह तथा डॉ अजय कुमार वर्मा को दाऊदनगर गौरव सम्मान 2023 प्रदान किया गया । कार्यक्रम का आयोजन दाउदनगर अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था ।