राज्यविविध

पूमरे जीएम के नेतृत्व में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

पटना। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के नेतृत्व में पटना स्थित पाटलिपुत्र रेल परिसर में फि ट इंडिया फ्र ीडम रन का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक  अनुपम शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत की गई। पूर्व मध्य रेल के प्रमुख अधिकारीगण एवं उनके परिजनों ने कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती शर्मा सहित संगठन की अन्य सदस्याओं ने भी फि ट इंडिया फ्र ीडम रन में भाग लिया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने फि ट इंडिया फ्र ीडम रन के लिए सभी रेलकर्मियों व उनके स्वजनों को बधाई दी और इसे दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। इससे किसी भी कार्य के निष्पादन में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्राप्त होता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान जरूर देना चाहिए। इससे ना केवल व्यक्ति स्वस्थ रहेगा बल्कि समाज और देश की प्रगति के लिए भी यह बहुत ही आवश्यक है। आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में राष्ट्रव्यापी फि ट इंडिया फ्र ीडम रन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने और देश के युवाओं को फि टनेस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए फि ट इंडिया फ्र ीडम रन की शुरुआत की गई है।
श्वेता / पटना