ख़बरपटनाबिहार

स्कूल के बच्चों ने मनाया मजदूर दिवस

पटना : टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल, राजेंद्र नगर के प्रांगण में मजदूर दिवस के उपलक्ष में समाज में काम करने वाले निम्न वर्ग के सहायक कर्मी जैसे नाई, धोबी, रिक्शा चालक, बढई, सफाईकर्मी इत्यादि को समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

विद्यालय के द्वारा कक्षा मोंट 2 से कक्षा 4 तक के बच्चों के लिए एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चे हमारे समाज के सहायक कर्मियों की वेश भूषा धारण कर आए। जिसमे किसान के रूप में अतिक्ष, अधव नारायण, विनायक, शिवान्तिका,आनंद, युवराज तथा मछुआरे के रूप में नव्या, अज़ल,सौम्य राज, काव्य और रेयंसी टेलर के रूप में इरा, तनया, आराध्य, आरव, काव्यांश, रचित, कुशाग्र, सब्जीविक्रेता के रूप में अलीजा, गिरिनन्द्नी, आराध्या, अम्बिका और अतुल, नर्स के रूप में इसीका, आगमन और विदुषी एवं दूधवाले के रूप में समरण नजर आये।

विद्यालय के निदेशक राजीव भार्गव और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य बच्चो में हमारी सहायता करने वाले लोगों के प्रति आदर सम्मान की भावना जागृत करना था एवं यह सन्देश देना था की कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नही होता। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा, इशिका, रूचि, निशा, साक्षी, निक्की, मंजू व अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।