स्कूल बंद के मामले आखिरकार खुद उतरे सीएम, स्कूलों बंद करने का दिया आदेश
29 मई 2024, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में भीषण गर्मी और भयंकर लू को देखते हुए मुख्य सचिव को स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। नीतीश कुमार ने पत्र जारी कर स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
सीएम ने बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा को आदेश दिया है कि 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद कराया जाए। आपको बताते चले कि, इस भीषण गर्मी में भी बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के कारण बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए थे।
षण गर्मी के बीच स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी, बच्चे बीमार पड़ रहे थें, इसके बावजूद केके पाठक ने स्कूलों को बंद करने का आदेश नहीं दिया है। वैसे केके पाठक ने स्कूल के टाइमिंग में बदलाव किया था। जब शिकायतें बढ़ने लगी तब सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।