ख़बरपटनाबिहारराज्यशिक्षा

भीषण ठंड की वजह से विद्यालयों की छुट्टियां आगे बढ़ी

पटना :भीषण ठंड का कहर जारी है,ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पटना के सभी विद्यालयों को 20 जनवरी तक बंद रखने फैसला लिया गया है। पटना के डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने अपनी ओर से आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों को 20 तारीख तक बंद किया जाता है तथा वर्ग 9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां प्रातः 9 बजे से पूर्व एवं संध्या 3:30 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगी। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी जिला के डीएम को कहा गया है कि अपने-अपने जिले में ठंड की स्थिति का जायजा लेते छुट्टी की घोषणा करें। इसके पूर्व के आदेश में सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया था।