ख़बरपटनाबिहारराज्य

सावन महोत्सव में महिलाओं ने की जमकर मस्ती

पटना : मृदंगम स्कूल ऑफ आर्ट, पटना द्वारा राजेंद्र नगर स्थित गणपति उत्सव हॉल में सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सावन के गीतों पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मस्ती करते हुए महिलाओं ने एक दूसरे को सावन की बधाइयां दी। सभी महिलाओं ने हरे रंग का परिधान पहना था जिसमें वो बहुत ही आकर्षक लग रही थी। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू, विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, प्रख्यात कवि शम्भू शिखर, भोजपुरी कॉमेडी इन्फ्लुएंसर मिंटुआ,  इन्फ्लुएंसर विदुषी, लोक गायिका नीतू नवगीत, ऋचा राजपूत, भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरुण सिंह, सतीश दास व डॉ. अनामिका के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके पश्चात संसथान के बच्चों द्वारा शिव तांडव नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिसे देख सभी लोग मंत्र मुग्ध हो उठे। सावन में लग गयी आग, बरसो से मेघा – मेघा, चुरी भी जिद पे आई है, थम के बरस, पार्वती बोली शंकर से जैसे सावन के पारम्परिक और बॉलीवुड गानों पर महिलाओं ने एक  से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कई प्रकार के फन गेम्स भी खेले गए। मृदंगम स्कूल ऑफ आर्ट की निदेशिका व कार्यक्रम संयोजक नीलम कर्ण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को सावन में एकजुट कर मस्ती करने के लिए किया गया था। कार्यक्रम में प्रज्ञा, इन्फ्लुएंसर रुपाली सिंह, सृष्टि राजपूत, अभिषेक सिंह, सीमा, डॉ. रश्मि रतन, सरिता मिश्रा, चंदन रॉय सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही।