राज्यराष्ट्रीयविविधसिनेमा / टीवी

सावेरी वर्मा का ‘दोबारा अलविदा’ रिलीज

मुंबई, 01 जून बॉलीवुड की ख्याति प्राप्त गीतकार सावेरी वर्मा की आने वाली शार्ट फिल्म ‘दोबारा अलविदा’ का टाइटल ट्रैक आज रिलीज हो गया है।

सावेरी वर्मा रचित गीत ‘दोबारा अलविदा’ टीम वन एंटरटैनमेंट के बैनर तले रिलीज़ हो रही शॉर्ट फ़िल्म ‘दोबारा अलविदा’ के टाइटल ट्रैक के रूप में सुनाई देगा। इस फ़िल्म में बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर और अभिनेता गुलशन देवैया ने मुख्य भूमिका निभाई है। फ़िल्म का संगीत कृष्णा सोलो ने दिया है जो ‘तनु वेड्ज़ मनु’ के संगीत से बॉलीवुड में पहले ही अपनी धाक जमा चुके हैं।

‘दोबारा अलविदा’ एक रोचक शीर्षक है। गीत की रचयिता सावेरी वर्मा ने बताया, “ फ़िल्म की कहानी का सार है कि एक प्रेमी युगल ज़िंदगी की उलझनो में फंस कर अलग हो जाते हैं”।आगे चल कर परिस्थितियाँ उन्हें फिर मिलाती है और वे दोनो पुरानी यादों में खो जाते हैं। कथानक और शीर्षक को बयां करता यह गीत ज़िंदगी की बारीकियों को बख़ूबी दर्शाता है। सावेरी वर्मा के लेखन में शब्द और मर्म का अदभुत संगम देखने को मिलता है जिसका उत्कृष्ट उदाहरण ‘दोबारा अलविदा’ का ये टाइटल ट्रैक है।

इस गाने के बारे में गुलशन का कहना है की येह गाना इस फ़िल्म के भाव पक्ष को बख़ूबी दर्शाता है। यह गाना वो सब कुछ कहता है जो निर्देशक शशांक शेखर कहना चाहते थे और इस गाने के बिना ये फ़िल्म अधूरी है।

संगीत निर्देशक कृष्णा सोलो का कहना है कि उन्होने इस गीत को बहुत दिल से बनाया एवं गाया है।इस गाने की गीतकार सावेरी की तारीफ़ करते हुए कहा कि सावेरी द्वारा मेरे लिए लिखित गानों में से ये मेरा सर्वप्रिय गाना है जिसमें एक अधूरी प्रेम कहानी के भावों को हृदयस्पर्शी शब्दों में लिखा गया है। उन्होंने फ़िल्म के निर्देशक शशांक शेखर जी को उनपे भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है ।

फ़िल्म के निर्देशक शशांक शेखर का इस गाने के बारे में कहना है की यह गीत इस फ़िल्म की रीढ़ की हड्डी है, और फ़िल्म के कथानक से एकसार है । वह इसका श्रेय संगीत निर्देशक कृष्णा सोलो को और गीतकार सावेरी वर्मा को देते हैं। उन्होंने कहा इस गाने के बोल तैयार होने के बाद उन्होंने इस फ़िल्म का नाम दोबारा अलविदा होना तय किया। पहले इसका वर्किंग टाइटल ‘सी यू सून’ था।

गौरतलब है कि मुंबई में संगीत की दुनिया में सावेरी वर्मा एक जाना पहचाना नाम है। पिछले 10 वर्षों से गीत लेखन कर रही सावेरी अब तक कई फ़िल्मों, सीरियलों और रियलिटी शोज़ के लिए काम कर चुकी हैं।