सुजाता खान के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होते ही पति-पत्नी में बढ़ा विवाद, सौमित्र खान बोले- ‘रिश्ता खत्म’
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी लड़ाई ने अब पारिवारिक लड़ाई का रूप ले लिया है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होते ही आपसी कलह शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कुछ ही देर बाद राज्य की बिष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद सौमित्र ने सुजाता को तलाक का नोटिस भेज दिया। बता दें कि सौमित्र खान बिश्नुपुर से सांसद हैं और साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। सौमित्र खान पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। वह मुकुल रॉय के बेहद करीबी माने जाते हैं जो पहले ही बीजेपी से जुड़ चुके हैं।
टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता खान ने कहा कि बीजेपी लोगों का सम्मान और आदर नहीं करती है। उन्होंने कहा, ‘वहां केवल मौकापरस्त और भ्रष्ट लोगों का ही बोलबाला है। बीजेपी में मेरी कोई इज्जत नहीं थी।’ सुजाता ने आगे कहा, ‘मैंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की थी लेकिन अब बीजेपी में कोई सम्मान नहीं बचा है। एक महिला होने के नाते मेरा पार्टी में बने रहना मुश्किल था।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ ममता ही राज्य को बांटने की राजनीति से बचा सकती हैं इसलिए मैं दीदी के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। पश्चिम बंगाल को सिर्फ ममता बनर्जी ही विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकती हैं।