ख़बर

सर्दियों में चेहरे को रखे खुबसूरत, जाने कुछ आसान से टिप्स

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुछ आसान से टिप्स अपना सकते है जिससे न कोई साइइ इफेक्ट्स होने का खतरा रहेगा  और लंबे समय तक  निखार बरकरार रहेगा ।  तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिसे अपनाकर आप आसानी से ही स्किन की देखभाल कर सकते हैं। साथ ही चेहरा साफ, मुलायम, जवां और नेचुरल ग्लोइंग नजर आएगा।

 

  • ऐसे में नहाने के लिए गर्म की जगह ताजा या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही शॉवर के बाद बॉडी पर क्रीम मसाज जरूर करें। ताकी स्किन में नमी बनी रहे।

 

  • चेहरे को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन में 2 बार चेहरा धोएं। अच्छे से क्रीम व लोशन लगाएं। इसके अलावा हफ्ते में 2 से 3 बार मुल्तानी मिट्टी, दूध, शहद, हल्दी आदि से तैयार फेसपैक लगाएं। इससे स्किन गहराई से साफ होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी।

 

  • ड्राई स्किन की ज्यादा परेशानी रहती है। ऐसे में कैमिकल की जगह हर्बल स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। साथ ही बार-बार फेसवॉश यूज करने की जगह साधे पानी से चेहरा धोएं।

 

  • रोजाना 8-10 गिलास पानी का सेवन करें। इससे शरीर की अंदर से सफाई होती है। इस तरह बॉडी में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकलने में मदद मिलती है। ऐसे में स्किन हाइड्रेट होने से साफ, निखरी व जवां नजर आती है।

 

  • चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने के लिए क्लीजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग करना बेहद जरूरी है। इससे स्किन गहराई से साफ होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रखती है। इसके लिए आप बाहर से प्रॉडक्ट्स लेने की जगह घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती है। क्लीजिंग के लिए आप कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करें। टोनिंग के लिए गुलाब जल बेस्ट रहेगा।