ख़बरबिहारराज्य

नूतन राजधानी अंचल में तैयार हुआ सैनिटरी मार्ट, अब तक 28 वाहनों की हुई मरम्मत

पटना। पटना नगर निगम द्वारा सैनिटेशन मार्ट की शुरुआत की जा रही है। नूतन राजधानी अंचल में यह पूरी तरह से तैयार हो गया है एवं इसकी सुविधा भी पटना नगर निगम को मिलने लगी है। दो माह में 28 वाहनों की रिपेयरिंग की जा चुकी है।

बता दें कि पटना नगर निगम के इस सैनिटेशन मार्ट में वाहनों के स्पेयर पार्ट, टायर ट्यूब विभिन्न सामग्रियां मौजूद है जिससे गाडिय़ों में किसी भी तरह की कमी होने पर तुरंत उसे रिपेयर किया जा सके। जिससे आम जनों को मिलने वाली सफ ाई एवं अन्य तरह की सुविधाओं में वाहनों के कारण कोई समस्या ना आए। नगर निगम के इस सैनिटेशन मार्ट में सभी रजिस्टर्ड एजेंसियों द्वारा पाट्र्स उपलब्ध करवाए गए है एवं उनकी गुणवत्ता की जांच नगर निगम के स्तर पर हो रही है।

वाहनों में जल्दी से खराबी ना आए एवं कम गुणवत्ता वाले पाट्र्स की समस्या की शिकायत दूर मार्च के बनने से दूर हो रही है। इसके साथ ही सफ ाई में इस्तेमाल होने वाले चूना, ब्लीचिंग पाउडर, झाड़ू , खुदा बेरछा सभी सामग्री इस मार्ट में मौजूद है। अब तक 23 क्लोज टीपर,4 टाटा 407,1 जेसीबी को मरम्मत किया गया है। इस सैनिटरी मार्ट की विशेषता यह है कि आवश्यकता की पूर्ति के अनुरूप पहले से ही पाट्र्स मौजूद होंगे जिससे आसानी से वाहनों को रिपेयर किया जा सके। पटना नगर निगम द्वारा रजिस्टर्ड एजेंसी के ही पाट्र्स ही उपलब्ध होंगे।

नगर निगम द्वारा गुणवत्ता के सभी मानकों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। आवश्यक पाट्र्स एवं सैनिटेशन सामग्री स्टॉक में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी जिससे किसी भी तरह की स्थिति होने पर नगर निगम समस्या का निराकरण कर सकता है। वाहनों की खराबी के कारण नगर निगम की सेवा में विलंब नहीं होगा।