ख़बरपटनाबिहारराज्यविविध

एनडीए के लिए जनता ही मां -बाप : सम्राट चौधरी

पटना, 25 फरवरी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज यहां आयोजित अधिवक्ता समागम में कहा कि अधिवक्ता वर्ग का देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाने में बड़ा योगदान दिया है। उस समय अधिकांश नेता वकील और बैरिस्टर थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी भूमिका निभाई और संविधान निर्माण में भी योगदान दिया।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवक्ता समागम में आए अधिवक्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा शुरू से अधिवक्ताओं का सम्मान करती है और उनके मान, सम्मान, सुरक्षा पर विचार करती है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पहले हम लड़ रहे थे, लेकिन आज सत्ता में हैं, लेकिन अभी सपना पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि बीच में कुछ दिनों के लिए चोर दरवाजे से कुछ लोग सत्ता में आ गए थे लेकिन आपकी ताकत है जो उन्हे हटना पड़ा। उप मुख्यमंत्री ने राजद और राजद के नेता तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि आज एक नेता कह रहे हैं कि उनकी पार्टी बाप की है। पहले उनके पिता कहते थे कि उनकी पार्टी माई की है। वैसे सही भी है, राजद माई और बाप की ही पार्टी है जबकि एनडीए के लिए माई, बाप जनता ही है।

भाजपा में कल कौन किस जगह बैठेगा कोई नहीं जानता, जबकि राजद में जब सीएम बनाने का मौका आया तो लालू जी ने अपनी पत्नी को सीएम बनाया। इसके बाद एक पुत्र को उप मुख्यमंत्री और एक पुत्र को मंत्री और बेटी को सांसद बनाया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सत्ता के संघर्ष में हमे पार्टी को भी सींचना है। भाजपा को कमिटमेंट वाली पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग समझौता करते हैं लेकिन कमिटमेंट भी पूरा करते है। 70 साल पहले जो कमिटमेंट किया गया था, उसे जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर आज यशस्वी प्रधानमंत्री ने पूरा किया।

उन्होंने कहा कि बिहार में 1950 से लेकर 2014 तक रेलवे के क्षेत्र में 32 हजार करोड़ रुपए के काम हुए थे लेकिन 2014 से लेकर 2024 तक 70 हजार करोड़ की योजना रेलवे से यहां किया गया।

भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि जो पहले पीएम अर्थशास्त्री थे वे रिमोट से चलते थे लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का डंका बज रहा है। आज पाकिस्तान अगर पटाखा भी भारत की ओर फोड़ दे तो इधर से तोप का गोला जाता है। यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत की ताकत को दुनिया देख चुकी है जब वहां से छात्रों को वापस लाया गया।उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं को भरोसा देते हुए कहा कि सभी कार्यों पर विचार किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विंध्याचल राय ने किया। कार्यक्रम में मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री नितिन नवीन, जिवेश मिश्रा बिहार स्टेट बार कॉउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन के न्यायिक मामले के प्रमुख एस डी संजय, पटना हाई कोर्ट में भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल, प्रकोष्ठ के प्रभारी अवधेश कुमार पांडेय, शम्भू प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद सिंह, तारकेश्वर ठाकुर समेत अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में महिला अधिवक्ताओं की भी सक्रिय भूमिका रही। प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अतिथियों का स्वागत मनोज कुमार सिंह ने किया व धन्यवाद ज्ञापन भोला मंडल ने किया। कार्यक्रम का संचालन जयशंकर ने किया। कार्यक्रम में राधिका रमण, राकेश कुमार ठाकुर, मीतेश मगध, अरविंद कुमार, प्रियंका राजलक्ष्मी, रविन्द्र राय, संजय राम, कृष्ण मुरारी प्रसाद,रंजन मिश्रा, सुनील कुमार कर्ण व दीपक वर्मा समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।