राष्ट्रीयराज्यविविध

समस्तीपुर मुक्तापुर के मध्य डाउन पर रेल परिचालन स्थगित, ट्रैक पर आया पानी

पटना। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर समस्तीपुर स्टेशन डाउन लाइन के मध्य रेल पुल सं 01 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर मुक्तापुर के मध्य डाउन पर रेल परिचालन स्थगित किया गया है । डाउन लाईन पर रेल परिचालन स्थगित किए जाने के कारण 10 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 05554 जयनगर भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा । इसके अलावा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जाएगा।

श्वेता / पटना