सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा तमाशाई और तमाशबीनों की है यह सरकार
मुंगेर में व्याप्त अराजकता किसने भूमिहीनों दलितों की समस्या एवं सड़क शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की भयावह स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को सपाई सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना पर रहे और राज्य व केंद्र सरकार के ढपोरशंखी नीतियों पर सरकार को जमकर कोसा एवं धरने के उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरना स्थल से आम जन को सम्बोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हम सपाईयों का मूल उद्देश्य सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन है जिसे लेकर हम निरंतर संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने सरकार को कोसते कहा की तमाशाई और तमाशबीनों की इस सरकार में जिले के किसान भूमिहीन दलित अपनी समस्याओं से कराह रहा है और सरकार सुशासन का ढोल पीट रही है वहीं उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर देश को उन्मादी आग में झोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी जैसे गुंडे संसद को संरक्षण दे देश को विध्वंसक मुहाने पर पहुंचा दिया है जिसका जबाब देने के लिए जनता को आगे आना चाहिए
वही धरना को संबोधित करते हुए प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा की वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधि और उनके प्रशासन चाहे विकास का जितना सपना दिखाएं लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि जिले के किसान एक साल से अपने नष्ट में फसलों के मुआवजा भूमिहीन बासगीत पर्चा और जिले के कई दलित बस्ती रास्ता निर्माण के लिए संघर्ष कर रहा है मुंगेर की सडके मौत के गड्ढे में तब्दील हो गई है और सरकार मुंगेरी लाल के हसीन सपनों में लगातार जन समस्याओं की उपेक्षा कर रही है जिसका हम सपाई जमकर मुखालफत करेंगे
वही पार्टी के महासचिव मिथिलेश यादव सचिव सुरेंद्र महतो वरिष्ठ नेता सुरेश यादव मुंगेर नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम जमालपुर नगर अध्यक्ष अमर शक्ति सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल प्रवक्ता गणेश पोद्दार आदि ने केंद्र और राज्य सरकार को एक ही थैली के चट्टे बट्टे बताते हुए कहा की एक तरफ केंद्र सरकार लगातार इस देश का में नफरत फैला रहा है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार के विकास के दावे की सड़क शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की भयावह स्थिति सरकार को मुंह चिढा रही है निकल गई है जिले में लुटेरे पदाधिकारियों का मेला लगा है
धरना के अंत में सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल प्रमंडलीय आयुक्त से मिल अपने 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जो महामहिम राष्ट्रपति के नाम था जिसमें किसानों को नष्ट हुए फसल का मुआवजा भूमिहीनों को अभिलंब बासगीत पर्चा दलित गांव में रास्ता एनएच 80 एवं मुंगेर जमालपुर के सड़क का निर्माण सीओ वीडियो द्वारा लूट खसोट एवं पुलिस की दबंगई पर रोक भष्ट्र शिक्षा पदाधिकारी को बर्खास्त करने सहित अन्य मांगे शामिल थी
धरना पर महिला सभा अध्यक्ष रंजना अराफात युवजन सभा जिला अध्यक्ष मो मास अनवर जिला महासचिव अशोक भारत मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति डा सुधीर गुप्ता मथुरी यादव दिनेश साहू रामानंद यादव छडपन मंडल सत्यजीत पासवान हिमाशु यादव विरेन्द दास रणवीर कुमार देवेन्द्र यादव कृष्ण आजाद गोपाल वर्मा राजीव यादव सदानंद शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे