राज्यराष्ट्रीयविविध

सांई शिव कृपा मंदिर, कंकड़बाग ने आरंभ किया भूखे एवं जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण

कोरोना संकट काल में दिनांक 6 मई सें कंकड़बाग स्थित  साईं शिव कृपा मंदिर न्यास समिति की ओर से सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन के दौरान दैनिक मजदूरी करने वाले जरुरतमंदों एवं गरीब लोगों के लिए प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से लेकर 5 बजे तक भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कंकड़बाग इलाके के गरीब और जरुरत मंद लोगों को इससे काफी राहत मिली है।

भोजन वितरण कार्यक्रम के लगातार दूसरे दिन के वितरण कार्यक्रम के दौरान सांई भक्त एवं साईं शिवकृपा मंदिर न्यास समिति के न्यासी राजेश कुमार डब्ल्यू ने बताया कि इसके अलावे अन्य जरुरतमंदों के मदद के लिए समय सीमा और बढाई भी जाएगी। ज्ञात हो कि पूर्व के लाॅकडाउन में भी न्यास समिति के न्यासी कुमार नीरज के द्वारा उनके खुद के घर में भोजन का पैकेट तैयार कर सांई मंदिर के समीप भूखे एवं जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार वितरित किया गया था।

सांई भक्त एवं न्यासी कैप्टन सुरेन्द्र प्रसाद, रतन कुमार सिन्हा, संजय रजक, मणि कुमारी, सविता कुमारी, अनामिका, नागेन्द्र कुमार सहित कई सांईभक्तों ने भोजन तैयार एवं वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सांई मंदिर न्यास समिति के न्यासी एवं सांईभक्तों के सहयोग से यह भोजन वितरण कार्यक्रम सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन की अवधि तक लगातार चलता रहेगा।

उक्त आशय की जानकारी सांई शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के पूर्व न्यासी अतुल आनन्द ने दी।