पटनाबिहारराज्यराष्ट्रीयविविध

सांई शिव कृपा मंदिर के भोजन वितरण कार्यक्रम के अंतिम दिन एक हजार से अधिक फूड पैकेट किए गये वितरित 

पटना, 3 जून 2021: सांई शिव कृपा मंदिर, कंकड़बाग की ओर से लगातार महीने भर से जारी भूखे एवं जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन के वितरण कार्यक्रम के अंतिम दिन 1000 से अधिक लोगों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया गया।

कोरोना संकट काल में दिनांक 6 मई सें कंकड़बाग स्थित श्री साईं शिव कृपा मंदिर न्यास समिति की ओर से सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन के दौरान दैनिक मजदूरी करने वाले जरुरतमंदों एवं गरीब लोगों के लिए प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से लेकर 5 बजे तक भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था।

कंकड़बाग इलाके के गरीब और जरुरत मंद लोगों को इससे काफी राहत मिली । भोजन वितरण कार्यक्रम के अंतिम दिन के वितरण कार्यक्रम के दौरान सांई भक्त एवं साईं शिवकृपा मंदिर न्यास समिति के सचिव कैप्टन सुरेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष कुमार नीरज, न्यासी राजेश कुमार डब्ल्यू संयुक्त रुप से कहा कि जन कल्याण हेतु समय-समय पर साईं कृपा से ऐसे आयोजन करते रहेंगे।

उक्त सभी लोगों ने भोजन वितरण कार्यक्रम में अन्न एवं अर्थ दान देने वाले सभी दाताओं का आभार व्यक्त किया तथा सांई बाबा से उनके सुखद एवं मंगल भविष्य के लिये प्रार्थना की। सांई भक्त एवं न्यासी रतन कुमार सिन्हा, संजय कुमार रजक,अखिलेश सिंह, मनोज कुमार, डॉ० श्रीमती चंचला कुमारी एवं सांई भक्त आनंद प्रसाद, मणि कुमारी, सविता कुमारी, अनामिका, बिन्नी कुमारी, बलिराम जी, नागेन्द्र कुमार ,सुशील कुमार श्रीवास्तव, अतुल आनन्द सन्नू सहित कई सांईभक्तों ने लगातार भोजन तैयार एवं वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सांई मंदिर न्यास समिति के न्यासी एवं सांईभक्तों के सहयोग से यह भोजन वितरण कार्यक्रम सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन-1 की अवधि से लगातार अभी तक चलता रहा।

 

उक्त आशय की जानकारी सांई शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के पूर्व न्यासी अतुल आनन्द ने दी।