ख़बरबिहारराज्य

साईं की पालकी शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, रामनवमी पर भव्य भंडारे की तैयारी

श्री साईं शिव कृपा मंदिर न्यास समिति, कंकड़बाग, पटना द्वारा आयोजित श्री रामनवमी महोत्सव-2025 के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज, दिनांक 06 अप्रैल 2025 को भव्य पालकी शोभा यात्रा के साथ हुआ। यह अवसर श्री साईं शिव कृपा मंदिर के 26वें वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

शोभा यात्रा की शुरुआत श्री साईं बाबा की सुसज्जित पालकी के साथ मंदिर परिसर से हुई, जो कॉलोनी मोड़, चिरैयाटांड ओवरब्रिज, एक्जीबिशन रोड, डाक बंगला चौराहा, महावीर मंदिर, पटना जंक्शन होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। यात्रा में सजे-धजे हाथी, घोड़े, ऊँट एवं गाजे-बाजे आकर्षण का केंद्र रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जय साईं राम एवं जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। महिलाओं, युवतियों एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी से यात्रा में विशेष उत्साह का वातावरण रहा।

डाकबंगला चौक पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, मंगल पांडे, विजय कुमार आदि ने शोभा यात्रा का स्वागत किया।

समिति के संयोजक राजेश कुमार ‘डब्लू’ ने जानकारी दी कि रामनवमी महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 07 अप्रैल 2025, सोमवार को एस.वी.डी. स्कूल के सामने स्थित पार्क में श्री साईं बाबा की विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। इस भंडारे में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।

शोभा यात्रा में विशेष रूप से न्यास समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राधा मोहन प्रसाद, मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं निर्माणकर्ता तथा जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
न्यास समिति के सचिव कैप्टन एस. प्रसाद, कोषाध्यक्ष कुमार नीरज सहित अन्य पदाधिकारी, न्यासीगण, साईं सेवादार एवं श्रद्धालुजन इस आयोजन में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।

यह आयोजन साईं भक्ति, सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक बनकर उभरा है। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अतुल आनंद ‘सन्नू’ ने दी।

Leave a Reply