ख़बरराज्य

संरक्षा आयुक्त ने किया नव दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण

पटना। रेलवे संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल सुवोमोय मित्रा ने समस्तीपुर मंडल के सगौली नरकटियागंज रेलखंड पर सगौली से मझौलिया के बीच दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही संरक्षा आयुक्त रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया।

संरक्षा आयुक्त की अनुमति प्राप्त होते ही नव दोहरीकृत रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। सगौली वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के पूरा हो जाने के बाद इस रेलखंड में परिचालन क्षमता और कनेक्टिविटी में सुधार होगा जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोगों के लिए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

साथ ही नेपाल सीमा के निकट होने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से भी इस यह परियोजना काफ ी महत्वपूर्ण है।