ख़बरराज्य

संरक्षा आयुक्त ने किया महवल मेहसी चकिया रेलखंड का निरीक्षण

पटना। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल सुवोमोय मित्रा ने मुजफ्फ रपुर सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 16 किलोमीटर लंबे महवल मेहसी चकिया नवदोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम महवल से चकिया तक ट्रॉली द्वारा निरीक्षण कर रेलखंड का गहन जायजा लिया गया। इसके उपरांत संरक्षा आयुक्त द्वारा महवल से चकिया तक विशेष ट्रेन द्वारा सफ लतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया।