मोदी और पुतिन के बीच होगी कई अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर बातचीत
पीएम मोदी रूस में हैं. आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात हुई. बताते चले की पीएम मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और अन्तराष्ट्रीय मसलों पर बातचीत भी होगी.
इससे पूर्व बुधवार को सुबह रूस के व्लादिवोस्तोक पहुंचे मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी का स्वागत गले मिलकर किया. उपविदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव की उपस्थिति में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.