सिनेमा / टीवी

35 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे अजय देवगन और रकुल प्रीत, ईद को मौके पर रिलीज होगी फिल्म

अजय देवगन अपनी फिल्म रन-वे 34 को लेकर काफी चर्चा में हैं। मूवी ‘रनवे 34’ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। इस वीडियो में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह फ्लाइट में बैठे हुए खराब मौसम से जुझ रहे हैं। ये एक मिस्ट्री ड्रामा मूवी है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। इसका डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने किया है। मेकर्स ने टीजर में ये भी बताया है कि इसका ट्रेलर 21 मार्च को आएगा।

48 सेकंड के इस टीजर में बादलों के बीच एक प्लेन उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। हर तरफ बिजली कौंधती हुई दिखाई दे रही है। बादल गरज रहे हैं। प्लेन पूरी तरह से हिल रहा है। बैकग्राउंड में आवाज आ रही है कि बहुत बारिश हो रही है। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह खबर मौसम में 35 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान उड़ाते हुए दिख रहे हैं। रकुल और अजय पायलट हैं, जिनके चेहरे से साफ दिख रहा है कि अब उनकी जिंदगी कुछ पल की ही बची है। इस दौरान उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से आ रही सूचनाओं को सुन रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें मौसम खराब होने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

अजय का दमदार डायलॉग है, ‘हमें कोई ऐसा इन्फॉर्मेशन नहीं मिला।’ इसके बाद अमिताभ बच्चन की भी झलक को भी दिखाया गया है। जिसको देख कर मालूम होता है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं। वीडियो में बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘गुरुत्वाकर्षण, लॉ ऑफ ग्रैविटी। जो चीज जितनी तेजी से ऊपर जाती है, उतनी ही तेजी से नीचे भी आती है।’

इस टीजर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अजय देवगन ने लिखा, ‘सच्चाई जीमन से 35000 फीट ऊपर छिपी है। अब रनवे 34 के टीजर का आनंद लो।’ फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित रनवे 34 इमोशनल और हाई ओक्टेन थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म साल 2015 में दोहा से कोच्चि रहे विमान में हुई घटना पर आधारित है। फिल्म में इन स्टार्स के अलावा बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाटी और अंगीरा धर सहित कई स्टार्स हैं।

अजय देवगन के डायरेक्टोरियल में बनी ये एक्शन ड्रामा फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।