अंतर्राष्ट्रीयख़बर

पुर्तगाल में सत्‍तारूढ़ सोशलिस्‍ट पार्टी ने संसद में हासिल किया पूर्ण बहुमत

पुर्तगाल में सत्‍तारूढ़ सोशलिस्‍ट पार्टी ने संसद में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। रविवार को मध्यावधि चुनाव कराये गये थे। देश के गृह मंत्रालय ने 99 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के बाद आंकड़े जारी कर दिये। बाकी मतों की गिनती अभी चल रही है।

प्रधानमंत्री एंतोनियों कोस्‍टा के नेतृत्‍व में सोशलिस्‍ट पार्टी को 42 प्रतिशत मत मिले और उसने 230 सीटों में से 117 सीटे जीत ली है। श्री कोस्‍टा प्रधानमंत्री बने रहेंगे। दूसरे स्‍थान पर रही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को 28 प्रतिशत मत मिले।

प्रधानमंत्री कोस्‍टा की सोशलिस्‍ट पार्टी सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को संसद से पारित करने में असफल रही थी, जिसके बाद राष्‍ट्रपति मारसेलो रेबेलो ने रविवार को चुनाव कराये जाने की घोषणा की थी।