IPL 2020 RR vs SRH: राजस्थान के खिलाफ मिली जीत, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा
आईपीएल 2020 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे मनीष पांडे और विजय शंकर। राजस्थान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओेवर में संजू सैमसन (36) और बेन स्टोक्स (30) की पारियों की बदौलत 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडे (नॉटआउट 83) और विजय शंकर (नॉटआउट 52) की मदद से 18.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 156 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। 3.3 ओवर में 30 रनों के स्कोर बेहतरीन टच में दिख रहे रॉबिन उथप्पा 13 गेंदो में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन और बेन स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। स्टोक्स 32 गेंदो में 30 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड आउट हुए, वहीं सैमसन 36 रन बनाकर होल्डर का शिकार हुए। चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए जोस बटलर 12 गेंदो में सिर्फ 09 रन ही बना सके, वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदो में दो चौको की बदौलत 19 रन बनाए। अंत में रियान पराग ने राजस्थान के लिए तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह भी 12 गेंदो में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने सात गेंदो में नाबाद 16 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। वहीं राहुल तेवतिया तीन गेंदो में दो रन बनाकर नाबाद रहे। इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाज़ी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके।
इसके बाद राजस्थान से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान डेविड वॉर्नर चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 16 रनों के स्कोर पर इनफॉर्म बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो भी सात गेंदो में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों को जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। 16 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बावजूद मनीष पांडे ने राजस्थान के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया। वहीं दूसरी तरफ विजय शंकर ने संभल कर बल्लेबाज़ी की। पांडे ने 47 गेंदो में नाबाद 83 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और आठ छक्के निकले। वहीं शंकर ने 51 गेंदो में छह चौको की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली।
हैदराबाद की टीम ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में टीम ने हार का सामना किया है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैरदाबाद की टीम को अपने बाकी बचे सभी मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम का अगला मैच शनिवार (24 अक्टूबर) को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होगा।
जीत के बावजूद कप्तान डेविड वॉर्नर अपनी फॉर्म से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। अपने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले जेसन होल्डर के लिए कहा, जेसन हमारी बॉलिंग को मजबूती देते हैं, उनके पास काफी अनुभव है और वो एक बढ़िया ऑल-राउंडर खिलाड़ी हैं। उनका टीम में शामिल होना काफी शानदार है।