ख़बरपटनाबिहारराज्य

आरपीएफ की मेरी सहेली करेगी सफर करने वाली अकेली महिलाओं की सुरक्षा

पटना। होली के दौरान अपने घर लौटने वाली अकेली महिलाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है। ट्रेन में सफर करने वाली अकेली महिलाओं के लिए आरपीएफ ने विशेष व्यवस्था की है। इसे देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों में मेरी सहेली की टीम काफी सक्रिय है।

आरपीएफ  महिला टीम द्वारा मेरी सहेली कार्यक्रम के अंतर्गत पटना जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों को मेरी सहेली टीम के द्वारा जागरूक किया जाता है। महिलाओं को बताया जाता है कि सफ र में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो 139 पर कॉल कर मदद ले सकती हैं। इसके अलावा आरपीएफ की महिला टीम द्वारा अकेले सफ र कर रही महिला रेल यात्रियों का पूरा डिटेल पीएनआर नंबर, बोगी संख्या इन तमाम जानकारियों को नोट किया जाता है। होली के दौरान महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी ना हो और छेड़छाड़ की घटना ना हो अगर किसी प्रकार की ऐसी घटना होती है तो चलती ट्रेन में भी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आरपीएफ टीम प्रयासरत है। साथ ही महिला यात्री किसी नशाखुरानी गिरोह के जाल में ना फं स जाएं ये भी जानकारी महिला यात्रियों को दी जाती है।

आरपीएफ  पटना जंक्शन के पोस्ट प्रभारी वी के सिंह ने बताया कि होली में सभी तरह के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में विशेष निगरानी टीम बनाई गई है साथ ही आरपीएफ  और जीआरपीएफ  की टीम संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चेकिंग कर रही है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेरी सहेली टीम को सक्रिय कर दिया गया है जो हर दिन लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं से बातचीत करती हैं। साथ ही जो महिला अकेले सफ र करती हैं  उस महिला यात्री का पूरा डिटेल अपने पास रखती हैं।