आरपीएफ ने ओमिक्रोन के प्रति यात्रियों को किया जागरुक
पटना। पटना जंक्शन आरपीएफ के द्वारा नए वायरस ओमिक्रोन से सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए कोविड 19 के दिए गए गाइडलाइन को पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाए रहने अपने हाथों को बार.बार सेनीटाइज करते रहने व हाथों को धोते रहने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से मेलजोल ना करने उनके द्वारा दिए गए कोई खान.पान का सामान ग्रहण न करने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया त्योहारों एवं लगन की वापसी में यात्रियों की काफ ी भीड़ चल रही है। साथ ही साथ ओमिक्रोन वायरस से बचाव के संबंध में सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 139 का भी प्रचार प्रसार कर के यात्रियों को जागरूक किया गया अकेली महिला यात्रा करने वाले महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करने के लिए आरपीएफ की तरफ से महिला आरक्षी एवं अधिकारी की मेरी सहेली टीम बनाई गई है जो अकेली यात्रा कर रहे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने हेतु कटिबद्ध है।