ख़बरपटनाबिहारराज्य

रोटरी 3250 ने सैकड़ो बच्चो का निशुल्क हार्ट ऑपरेशन कराया

समनपुरा स्थित जमील कंपाउंड में आज रोटरी पटना महानगर का ऑफिशियल DG विजिट संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से बिहार एवं झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन एस.पी.बगेरिया पहुंचे, जिनका स्वागत फूलों की वर्षा कर पुष्प गुच्छ, शाल एवं माला भेंट कर किया गया।

इस ऑफिशियल विजिट के दौरान पटना महानगर के अध्यक्ष रोटेरियन सैयद शमायल अहमद ने क्लब में होने वाली सभी गतिविधियों से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को अवगत कराया उन्होंने बताया कैसे क्लब कार्यशील है
मुख्य रूप से क्लब पांच हजार वयस्को को रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के संस्थापक रोटेरियन शेखर मेहता के सहयोग से कक्षा 6 से लेकर 12वी तक के बच्चो के द्वारा वयस्को को शिक्षित किया जा रहा है एवं क्लब के उपाध्यक्ष डॉक्टर डी सी मिश्रा के नौबतपुर
स्थित गोपाल हॉस्पिटल में विभिन्न बीमारियों से ग्राषित सैकङो लोगो का निशुल्क ऑपरेशन किया गया है।
इस अवसर पर बिहार एवं झारखंड के गवर्नर रोटेरियन एस पी बगेरिया ने रोटरी के द्वारा बिहार और झारखंड में सैकड़ों बच्चो का हार्ट का ऑपरेशन एवम हजारों आंखों का ऑपरेशन सहित सैकड़ों विद्यालयों में स्वच्छ पानी पीने के व्यवस्था का उल्लेख किया और उन्होंने अपने हाथो से सैकड़ों बच्चो को निशुल्क किताबे भी बांटी जिसके माध्यम से बच्चे वयस्को को शिक्षित करेंगे उन्होंने वहा उपस्थित वेस्ट प्वाइंट स्कूल के बच्चो को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के सहयोग से ठंडा पानी पीने की मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

इस मौके पर रोटरी पटना महानगर की पूर्व अध्यक्षा शहला रिजवाना, उपाध्यक्ष डॉक्टर डी सी मिश्रा, सचिव कन्हैया प्रसाद एवं डाक्टर अशोक कुमार ने भी अपनी बातें रखी।

कार्यक्रम का संचालन वेस्ट प्वाइंट स्कूल की प्राचार्या फौजिया खान ने किया।