रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने किया वीमेन ऑन व्हील्स का शुभारंभ
पटना : महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने बोरिंग रोड स्थित कार्लो ऑटोमोबाइल्स शोरूम के निकट वीमेन ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 के डीजी बिपिन चाचण एवं फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचण द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।
इस अवसर पर डीजी बिपिन चाचन ने बताया कि इस अभियान के तहत पटना की 11 महिलाओं को निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें महिलाओं को हल्के चार पहिया वाहन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन सकेंगी। वहीं रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की अध्यक्ष सोनल जैन ने कहा कि क्लब द्वारा अभी 11 महिलाओं का चयन किया गया है और आगे हमारी योजना अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंच बनाने की है। ड्राइविंग का प्रशिक्षण लेने आई महिलाओं ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा शुरू किया गया यह अभियान महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छी पहल है।
इस अभियान से हम जैसी महिलाएं आत्मनिर्भर और रोजगार के काबिल बन सकेंगी। मौके पर क्लब के सचिव डॉ. अमिताभ बंका, कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया, असिस्टेंट गवर्नर आशीष बंका, पूर्व अध्यक्ष चिंतन जैन, अजय मोरे, पायल धनधारिया, अनुराधा सराफ, इला मित्तल, सोनू बंका सहित अन्य सभी रोटेरियन्स मौजूद रहे।